मतदाता पहचान पत्र लाने वाले आरके त्रिवेदी नहीं रहे

मतदाता पहचान पत्र लाने वाले आरके त्रिवेदी नहीं रहे

प्रतीकात्मक फोटो

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल आरके त्रिवेदी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उन्होंने देश में मतदाता पहचान पत्र व्यवस्था लागू की थी।    

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि त्रिवेदी ने लखनऊ के निरालानगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार थे।

पद्म विभूषण से नवाजे जा चुके त्रिवेदी ने एक अधिकारी के तौर पर वर्ष 1943 से लोकसेवा शुरू की थी। वह लंबे अर्से तक केन्द्र की सेवा में भी रहे। उन्हें अक्तूबर 1980 में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त बनाया गया था और जून 1982 में उन्हें देश के मुख्य चुनाव आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

त्रिवेदी वर्ष 1986 से 1990 तक गुजरात के राज्यपाल भी रहे। आज उनके अंतिम संस्कार के मौके पर वरिष्ठ नौकरशाह तथा नेता मौजूद रहे।