विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

पंजाब चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त...

पंजाब चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त...
नसीम जैदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आगामी चार फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दोनों चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति एवं ओम प्रकाश रावत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज (बुधवार) से अगले दो दिन चंडीगढ़ में रहेंगे.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयुक्तों- जोति और रावत- के साथ जैदी चंडीगढ़ जाएंगे और पंजाब में होने जा रहे चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

अपने दो दिन के चंडीगढ़ दौरे के दौरान आयोग के शीर्ष पदाधिकारी राज्य के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों से मिलेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार फरवरी को एक ही चरण में कराया जाएगा, जिसके लिए अधिसूचना कल जारी होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव 2017, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, अचल कुमार जोति, ओम प्रकाश रावत, Punjab Election 2017, Punjab Polls 2017