विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2020

बेंगलुरु से आ रहे इंडिगो के विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग

इंडिगो ने कहा कि बेंगलुरु - मुंबई विमान को वायु प्रणाली संकेत चेतावनी मिलने के बाद जल्द से जल्द उतारा गया

बेंगलुरु से आ रहे इंडिगो के विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

बेंगलुरु से मुंबई आ रहे इंडिगो के एक विमान को यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. एक सूत्र ने बताया कि केबिन में दबाव संबंधी समस्या के चलते विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

सूत्र ने बताया कि रात आठ बजकर 29 मिनट पर विमान सुरक्षित उतर गया. बाद में इंडिगो ने एक बयान में कहा कि उसके बेंगलुरु - मुंबई विमान को “वायु प्रणाली संकेत चेतावनी” मिलने के बाद जल्द से जल्द उतारा गया.

साथ ही कंपनी ने बताया कि विमान को परिचालन से फिलहाल के लिए बाहर कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: