
कोरोना ( corona ) महामारी की वजह पिछले कई महीनों से स्कूलों में ताला लटका था. लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है, लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है. कई राज्यों में स्कूल खोल दिये गये हैं. स्कूल खुलने से बच्चों और पैरेंट्स में खुशी देखने को मिल रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला के तमिलनाडु के शिवगंगा में. यहां पर क्लास 1 से 8 तक के स्कूल खुलने के बाद लोगों में काफी प्रसन्नता देखने को मिली.
स्कूल खुलने के बाद छात्रों के स्वागत के लिए हाथी बुलाया गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हाथी अपने सूढ़ से बच्चों पर पानी की फुहारे छोड़ कर उनका वेलकम कर रहा है. इस दौरान छात्रों के स्वागत के लिए पारंपरिक वाद्ययंत्र भी बजाये गये. साथ ही उन्हें स्कूल के शिक्षकों की ओर गिफ्ट भी दिया गया.
#WATCH | As schools in Sivaganga, Tamil Nadu reopened yesterday, students from classes 1 to 8 received a warm welcome by an elephant from Arulmigu Shanmuganathan temple. pic.twitter.com/8Uok60VoD2
— ANI (@ANI) November 1, 2021
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए मामले, लगातार 10वें दिन किसी मरीज की मौत नहीं
गौरतलब है कोरोना की वजह से शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद हो गये थे. लेकिन जैसे-जैसे स्थितियां सुधर रही हैं, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिर से खुलने शुरू हो गये हैं. हालांकि सरकारी की ओर से अपील की जा रही है कि स्कूल आने वाले बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें. साथ ही स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क जैसे जरूरी उपायों को बच्चों से जरूर पालन करवाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं