विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली कटी

अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली कटी
गाजियाबाद: बिजली बिल जमा न करने के कारण गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काट दी गई, जिसे बाद में केजरीवाल ने स्वयं जोड़ लिया। उन्होंने मार्च से ही अपने घर का बिजली बिल नहीं भरा था।

बिजली काटे जाने पर केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,  "मैंने दिल्ली के लोगों से बिजली के बिल नहीं भरने की अपील की थी। मेरे परिवार ने तय किया कि बिल नहीं भरने से दिल्लीवासियों को जो परेशानी होगी, उसे झेलने के लिए हम भी तैयार हैं, इसलिए हमने मार्च से बिल भरना बंद कर दिया था।"

उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि सरकार की गलत नीति का डटकर विरोध करना चाहिए और इस विरोध के चलते सरकार अगर सजा देती है तो उसे भुगतने के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए।

आप नेता ने कहा, "मैंने सत्याग्रही का फर्ज निभाया और अब इसके सभी परिणाम भुगतने को तैयार हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, बिजली कनेक्शन कटा, बिजली पानी बिल, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Electricity Bills, Connectino Cut