यह ख़बर 27 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली कटी

खास बातें

  • बिजली बिल जमा न करने के कारण गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काट दी गई, जिसे बाद में केजरीवाल ने स्वयं जोड़ लिया। उन्होंने मार्च से ही अपने घर का बिजली बिल नहीं भरा था।
गाजियाबाद:

बिजली बिल जमा न करने के कारण गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काट दी गई, जिसे बाद में केजरीवाल ने स्वयं जोड़ लिया। उन्होंने मार्च से ही अपने घर का बिजली बिल नहीं भरा था।

बिजली काटे जाने पर केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,  "मैंने दिल्ली के लोगों से बिजली के बिल नहीं भरने की अपील की थी। मेरे परिवार ने तय किया कि बिल नहीं भरने से दिल्लीवासियों को जो परेशानी होगी, उसे झेलने के लिए हम भी तैयार हैं, इसलिए हमने मार्च से बिल भरना बंद कर दिया था।"

उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि सरकार की गलत नीति का डटकर विरोध करना चाहिए और इस विरोध के चलते सरकार अगर सजा देती है तो उसे भुगतने के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप नेता ने कहा, "मैंने सत्याग्रही का फर्ज निभाया और अब इसके सभी परिणाम भुगतने को तैयार हूं।"

अन्य खबरें