विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

Election Results: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले- 'थोड़ी कसर रह गई नहीं तो...'

राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को कहा हालिया विधानसभा चुनावों के परिणाम तमाम अनुमानों से हटकर हैं और इनसे कांग्रेस को ताकत मिली है.

Election Results: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले- 'थोड़ी कसर रह गई नहीं तो...'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट.
जयपुर :

राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को कहा हालिया विधानसभा चुनावों के परिणाम तमाम अनुमानों से हटकर हैं और इनसे कांग्रेस को ताकत मिली है. पायलट पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव तथा राजस्थान सहित कुछ राज्यों में उपचुनावों के परिणाम का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, 'मुझे लगता है कि इन चुनाव (परिणामों) से कांग्रेस को ताकत मिली है और आने वाले चुनाव चाहे वह दिल्ली, झारखंड या बिहार राज्य के हों, मुझे नहीं लगता नहीं कि केंद्र का सत्ताधारी दल किसी भी राज्य में सरकार बना पाएगा.'

Maharashtra Results: चुनाव परिणाम के बाद बोले NCP प्रमुख शरद पवार- 'रिजल्ट ने यह साबित कर दिया कि...'

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को सबक लेने की सलाह देते हुए पायलट ने कहा, 'भाजपा को इससे सबक लेना चाहिए और आत्मचिंतन करना चाहिए कि जनता ने मतपत्रों के जरिए एक बड़ा संकेत उसे दिया है.' पायलट ने कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा में जो भी परिणाम आए हैं वे भी आकलनों से हटकर हैं जो लोगों ने कभी सोचा नहीं था. संगठन मजबूत है और धरातल पर अच्छी तरह काम कर रहा है.

Haryana Results: BJP या कांग्रेस किसे देंगे समर्थन? JJP अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला बोले- 'हम उस पार्टी को सपोर्ट करेंगे जो...'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो कांग्रेस-राकांपा का जो गठबंधन है जनता हमारे साथ थी, लेकिन जो भविष्यवाणी करने वाले लोग हमारे साथ नहीं थे. थोड़ी कसर रह गई, नहीं तो दोनों राज्यों में हरियाणा में कांग्रेस तथा महाराष्ट्र में कांग्रेस राकांपा गठबंधन लगभग बनने की स्थिति में आ गया था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com