विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. सत्तारूढ़ गठबंधन ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं. इसके साथ की कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं. उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था. इस बार राजद 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है. मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लोजपा को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया. भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं. विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली. इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें और लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.

Here are the Live Updates on Bihar Election Results 2020

राजग को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी
बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत प्राप्त कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. भले ही राजग ने बहुमत हासिल किया है, लेकिन इस चुनाव में विपक्षी 'महागठबंधन' का नेतृत्व कर रहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरा है. मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 16 घंटे चली मतों की गिनती के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. विपक्षी महागठबंधन ने कुल 110 सीटें जीतीं. 
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
223 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, अभी 20 सीटों की मतगणना जारी है. अंतिम परिणाम एकाध घंटे में आ जाएंगे. अंतिम चरण की मतगणना प्रक्रिया चल रही है : DEC चंद्र भूषण
आरजेडी का ट्वीट
बिहार चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में जीती एक सीट
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने एक सीट जीत ली है, इसका ऐलान चुनाव आयोग ने किया. फिलहाल अभी किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बनाई है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने किया ट्वीट
RJD का ट्वीट - ''ये उन 119 सीटों की सूची है जहां गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.''
हमें ‘वोट कटवा’ कहने वालों को बिहार के लोगों ने माकूल जवाब दिया: एआईएमआईएम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धुंधली नजर आने के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को राज्य की जनता ने उन लोगों ने माकूल जवाब दिया है जो उसे 'वोट कटवा' कह रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है. इन इलाके में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है.
Live Updates on Bihar Election Results 2020 : बीजेपी नेता का बयान
बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा, ''हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आई है बिहार में. गुजरात में हमने सारी सीटें जीती हैं. यूपी में हमने 7 सीटें जीती हैं. मध्यप्रदेश में भी 19 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अभी आप लोग थोड़ी देर रूकिए, आगे की सूचना आपको देंगे.''
बिहार में 5.30 बजे तक 2.7 करोड़ मतों की गिनती की गई : निर्वाचन आयोग
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि बिहार में शाम 5.30 बजे तक 2.7 करोड़ मतों की गिनती कर ली गई. राज्य विधानसभा चुनाव में चार करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया था. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है. आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने बताया कि रात तक ज्यादातर चुनाव नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी तथा शेष परिणाम देर रात आएंगे. उनसे सवाल किया गया था कि क्या नतीजों की घोषणा बुधवार को सुबह की जाएगी? बिहार के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि शाम 5.30 बजे तक 2.7 करोड़ मतों की गिनती कर ली गई थी.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 7.24 बजे तक के रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में शाम 7.24 बजे तक रूझानों में एनडीए को 120, एमजीबी को 115 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पंकज कुमार मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की मंगिता देवी को 24629 मतों से पराजित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के वीरेंद्र कुमार सिंह को 20121 मतों से पराजित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद की संगीता कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के निरंजन राम को 12054 मतों से पराजित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महराजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के हेम नारायण साह को 1976 मतों से पराजित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों से पराजित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 7.08 बजे तक के रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Assembly Elections) में शाम 7.08 बजे तक रूझानों में एनडीए को 121, एमजीबी को 114 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है.

जेपी नड्डा का इंतज़ार
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में पोडियम, जिससे जेपी नड्डा को बोलना है उस पर 'धन्यवाद बिहार' का पोस्टर भी चिपका दिया गया है. लेकिन नड्डा अभी तक नहीं पहुंचे हैं. जेपी नड्डा का इंतज़ार करते-करते काफी कार्यकर्ता जाने लगे हैं. कार्यकर्ताओं को 6 बजे का वक़्त दिया गया था.
रुझानों में बहुमत के बाद CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सुशील मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को रुझानों में बहुमत हासिल के बाद CM नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी उनके आवास पहुंचे. साथ मे भूपेन्द्र यादव भी हैं.
ईवीएम पर फिर सवाल, EC का आया जवाब
ईवीएम की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने के बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि यह मशीन पूरी तरह मजबूत है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती.
मध्य प्रदेश में कमल नाथ को हराकर कमल की हुई जीत
मध्य प्रदेश में कमल नाथ को हराकर कमल की जीत हुई है. सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा ने ज़रुरत से दुगनी सीटें जीती हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जो 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ अपनी साख की लड़ाई लड़ रहे थे. उनके क्षेत्र में भी बीजेपी कामयाब हुई.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 6.37 बजे तक के रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में शाम 6:37 बजे तक रूझानों में एनडीए को 123, एमजीबी को 112 व अन्य को 8 सीटों की बढ़त मिली है.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 6.22 बजे तक के रुझान
सबसे ज्यादा सीटों पर आगे चल रही आरजेडी
अब आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राष्ट्रीय जनता दल 73 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी अब 67 सीटों पर आगे चल रही है. पहले बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 6 बजे तक के रुझान
हम कुछ सीटों पर लीड कर रहे हैं फिर भी टीवी पर पीछे दिखाया जा रहा : RJD
रुझानों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है. कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है. आप अंतिम समय तक डटे रहिए. उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे हैं, लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है.

Bihar Election Results LIVE: बीजेपी ने जीतीं 4 सीटें
चुनाव आयोग ने 10 सीटों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 4 सीट जबकि जेडीयू और आरजेडी को 2-2 सीटें मिलीं. कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.
Bihar Election Results LIVE: नीतीश कुमार ही होंगे CM: जेडीयू नेता के सी त्यागी
रुझानों में बीजेपी को बढ़त के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महासचिव के सी त्यागी ने एनडीटीवी से कहा कि बिहार चुनावों में सीटें कम आएं या ज्यादा, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. यह आश्वासन बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से पहले ही दे दिया है. सिर्फ कुछ लोग निहित स्वार्थों के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं

Bihar Election 2020 Results LIVE Updates: BJP, JDU और आरजेडी को 2-2 सीटें
आठ सीटों के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है. आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू के खाते में 2-2 सीटें आई हैं. कांग्रेस को एक सीट और एनडीए की सहयोगी वीआई को एक सीट पर कामयाबी मिली है.
Bihar Election 2020 Results LIVE: शाम 5.10 बजे तक के रुझान
Bihar Election 2020 Results LIVE Updates: 6 सीटों का परिणाम घोषित
रुझानों के बीच धीरे-धीरे विधानसभा की सीटों पर परिणाम भी आना शुरू हो गए हैं. बिहार की छह विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी, जेडीयू और राजद तीनों दलों ने 2-2 सीटें जीती हैं.
Bihar Election 2020 Results LIVE: 4.49 बजे तक के रुझान
Bihar Election 2020 Results LIVE Updates: कांग्रेस का ओवैसी पर निशाना
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार चुनावों के रुझानों के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी का उपयोग करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी सेक्युलर दलों को वोट कटर ओवैसी साहब से सतर्क रहना चाहिए. 

नतीजे घोषित होने तक हार नहीं मानेंगे : कांग्रेस
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एनडीटीवी से कहा, "जब तक नतीजे घोषित नहीं हो जाते मैं हार स्वीकार नहीं करूंगी.   

इमामगंज से जीतन राम मांझी आगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. 

Bihar Election 2020 Results LIVE: 4.08 बजे तक के रुझान
बिहार विधानसभा चुनावों में चिराग पासवान ने बिहार में बड़ा गेम खेला है. चिराग की रणनीति के आगे नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बिहार में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जेडीयू के हर उम्मीदवार को चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार का सामना नहीं करना पड़ता तो इन चुनावों में वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती थी. 
हसनपुर से तेज प्रताप यादव आगे
लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election 2020 Results LIVE: मगध और भोजपुर में महागठबंधन को बढ़त
ताजा रुझानों में मगध और भोजपुर में महागठबंधन ने NDA को मात देकर बढ़त बनाई हुई है जबकि पूर्व और तिरहुत में एनडीए ने मारी बाजी
Bihar Election Results LIVE: महागठबंधन की सरकार बनना तय : राजद
राष्ट्रीय जनता दल ने सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर बने रहने के लिए कहा है. आरजेडी ने कहा कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.


Bihar Election 2020 Results LIVE: 3.16 बजे तक के रुझान
चुनावी रुझानों से खुश BJP समर्थकों ने मनाया जश्न
बिहार में चुनाव रुझानों से खुश बीजेपी समर्थकों ने पटना में पार्टी कार्यालय में खुशी मनाई. इस दौरान एक समर्थक ने शंख (conch shell) बजाया.

Bihar Election 2020 Results LIVE: दरभंगा सीट से बीजेपी के संजय सरावगी की जीत
पीटीआई के मुताबिक, दरभंगा सीट से बीजेपी के संजय सरावगी 10,000 वोटों से जीते : चुनाव आयोग 

Bihar Election 2020 Results LIVE: 2.52 बजे तक के रुझान
Bihar Election Results: महागठबंधन ही जीतेगा : आरजेडी नेता
RJD नेता मनोज झा ने बिहार के चुनाव के रुझानों पर कहा, 'चंद घंटे इंतज़ार कीजिए, बदलाव जरुर होगा, महागठबंधन ही जीतेगा.'
Bihar Election 2020 Results LIVE: 2.41 बजे तक के रुझान
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मनाशा जश्न
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ताजा रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटना में ढोलक बजाई और गुलाल से जश्न मनाया
Bihar Election Results Live: सवर्ण जाति का ज्यादा समर्थन मिलने से बढ़ी BJP की सीटें: आरजेडी सांसद
आरजेडी सांसद एडी सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि बिहार चुनाव में चाहे जो भी नतीजा आए, आरजेडी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होगी यह तय हो गया है. वोटों की गिनती जारी है. हमें अंतिम नतीजे का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्ण जाति ज्यादातर बीजेपी के साथ रही है. इस बार भी जो ट्रेंड है उससे लगता है कि बीजेपी की सीटें बढ़ रही हैं. बिहार में बीजेपी को हमेशा से सवर्ण जाति का ज्यादा समर्थन मिला है और इस बार भी बीजेपी के पक्ष में सवर्ण जाति (Upper Caste) का ज्यादा वोट पड़ा है.
Bihar Election 2020 Results LIVE: 2.25 बजे तक के रुझान
Bihar Election 2020 Results LIVE: 2.21 बजे तक के रुझान
Bihar Election Results LIVE: 60 सीटों पर 1000 से कम वोटों का अंतर
बिहार में मतगणन जारी है. 60 विधानसभा सीटों पर 1000 से कम वोटों का अंतर चल रहा है. इसे देखते हुए कभी भी बाजी पलट सकती है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने की तेजस्वी यादव की तारीफ
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भी अच्छा चुनाव लड़ा है. मैं स्वागत करता हूं कि जिस तरह उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बवाल न करने को कहा. तेजस्वी को कांग्रेस का साथ नहीं लेना चाहिए था. चिराग़ पासवान अगर साथ होते तो बढ़त और भी ज़्यादा होती. लड़ाई कितनी भी नज़दीक क्यों न हो जीत हमारी होगी.
नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार चुनाव में ताजा रुझानों में हमें बढ़त है और ये बढ़त आगे और बढ़ रही है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को स्वीकारा है. ये मोदी जी ने जो ग़रीबों के लिए किया उसकी जीत है. बीजेपी की सबसे ज़्यादा सीटें आती दिख रही हैं. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. हम अपना गठबंधन धर्म निभाएंगे. 
दो बजे तक के रुझान
Bihar Election Results LIVE: ईवीएम हैकिंग पर चुनाव आयोग का जवाब
डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्रभूषण कुमार ने कहा, "बार बार कहा गया है कि ईवीएम मजबूत और टैम्परप्रूफ (उसके साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती) है. ईवीएम की अखंडता पर किसी तरह का संदेह नहीं है तथा इस पर और स्पष्टीकरण देने का कोई अधिकार नहीं है."
1.54 बजे तक के रुझान
बिहार के चुनाव नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि अब तक एक करोड़ वोटों की निगती की गई. कोरोना के मद्देनजर पोलिंग बूथ की संख्या 63 प्रतिशत बढ़ाई गई है. 2015 में 38 जगहों पर गिनती हो रही थी, लेकिन इस बार 58 जगहों पर गिनती हो रही है. वोटों की गिनती का काम दर रात पूरे होने की उम्मीद है.
पटना साहिब से बीजेपी के नंद किशोर आगे
पटना साहिब विधानसभा सीट से बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने अब बढ़त बना ली है, हालांकि मुकाबला अब भी कांटे का है.
बिहार चुनाव : 1.19 बजे तक के रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. ताजा रुझानों में एनडीए को अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का नीतीश कुमार का सपना इस बार पूरी तरह से उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के भरोसे पर रह गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने NDTV से कहा कि 'मोदीजी की छवि ने हमें इस चुनाव में आगे बढ़ाया है. हम शाम तक सरकार गठन और नेतृत्व पर फैसला लेंगे.'
नीतीश कुमार के 6 मंत्री गिनती में पिछड़े
बिहार चुनाव के ताजा रुझानों में नीतीश कुमार सरकार के 6 मंत्री वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं. जानिए उनके बारे में.
12 बजे तक 16 प्रतिशत मतों की गिनती
चार करोड़ मतों में से अभी सिर्फ 87,88,780 वोटों की गिनती हुई. दोपहर 12 बजे तक करीब 16 प्रतिशत मतों की गिनती हुई. 

इस वजह से बिहार चुनाव के नतीजे आने में होगी देरी
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर प्रतिबंध लागू हैं और एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1,000 तक सीमित था. इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम इस्तेमाल हुए हैं. 

तेजप्रताप यादव हसनपुर से आगे
ताजा रुझान के मुताबिक, हसनपुर विधानसभा सीट से RJD नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
Bihar Election Results: एनडीए 128 सीटों पर आगे
ताजा रुझानों में एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए की बढ़त पर बीजेपी नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
बिहार चुनाव : 12.42 बजे तक के ताजा रुझान
12.21 बजे तक के ताजा रुझान


कल्याणपुर सुरक्षित सीट से नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी आगे चल रहे हैं
पटना की बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं, कांग्रेस के लव सिन्हा रुझानों में पीछे
राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं
तारापुर से राजद की दिव्या प्रकाश आगे
जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह को बढ़त, राजद के अजय प्रताप पीछे
दोपहर 12 बजे तक के रुझान


ताजा रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत, वामदलों को फायदा

ताजा रुझानों में एनडीए को कुल 132 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन को 98 सीटें मिलती दिख रही हैं. लोजपा 5 सीटों पर जबकि अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 13 सीटों का नुकसान जबकि एनडीए को सात सीटों की बढ़ोत्तरी होती दिख रही है. लोजपा को भी 3 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी पांच सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.

महागठबंधन में राजद को 22 और कांग्रेस को 6 सीटों की नुकसान होता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टियों को फायदा होता दिख रहा है. सीपीआई (एमएल) को 10 जबकि अन्य लेफ्ट दलों को 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

131 सीटों पर एनडीए को बढ़त

ताजा चुनावी रुझानों में सत्ताधारी एनडीए को 131 सीटों पर बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. महागठबंधन को 101 सीटें मिलती दिख रही हैं.
जीतनराम मांझी रुझानों में पिछड़े

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से राजद उम्मीदवार और पूर्व स्पीकर उदय नारायण से पीछे चल रहे हैं. 2015 में मांझी ने चौधरी को 30 हजार वोटों से हराया था.
ताजा रुझानों में NDA को पूर्ण  बहुमत

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक एनडीए 129 सीटों पर आगे हो गई है, जबकि महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है. लोजपा 6 सीटों पर जबकि अन्य  10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 19 सीटों का नुकसान होता गदिख रहा है. एनडीए को 4 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. लोजपा को भी 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी पांच सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.
2015 और 2020 के चुनावों में गठबंधनों की स्थिति



ताजा रुझान में NDA को बहुमत

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 104 जबकि एनडीए 120 सीटों पर आगे हो गई है. एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. लोजपा 6 सीटों पर जबकि अन्य  11 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
रुझानों में तेज प्रताप यादव पीछे
समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राजद के तेज प्रताप यादव जेडीयू के राजकुमार राय से पीछे चल रहे हैं.

महागठबंधन के तहत लेफ्ट पार्टियों का अच्छा प्रदर्शन
ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन के घटक दलों खासकर वाम दलों का प्रदर्शन अच्छा है. तीनों दल को कुल मिलाकर 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

दोनों गठबंधन के ताजा रुझान और 2015 की स्थिति देखें 
ताजा रुझान में NDA से आगे महागठबंधन

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 115 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीटों पर जबकि अन्य  10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 4 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी पांच सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.
ताजा रुझानों में देखें एनडीए की दलगत स्थिति


महागठबंधन में राजद को 8 सीटों का नुकसान

ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन को 115 सीटें मिलती दिख रही हैं. इनमें से राजद को 72, कांग्रेस को 31, सीपीआई (एमएल) को 6, सीपीआई और सीपीएम को तीन-तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. राजद को 2015 के मुकाबले 8 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.


243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 113 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 10 सीटों पर और अन्य  9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 3 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. अन्य को भी तीन सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं.

मायावती की पार्टी एक सीट पर आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें 20 पर बीजेपी जबकि 9 पर जेडीयू और तीन पर वीआईपी आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी भी एक सीट पर आगे चल रही है. 
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 113 जबकि एनडीए भी 113 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य  9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 3 सीटों का फायदा और एनडीए को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 116 जबकि एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 8 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 6 सीटों का फायदा और एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
243 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों की गिनती में मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 121 जबकि एनडीए 107 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 7 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 11 सीटों का फायदा और एनडीए को 18 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
233 सीटों के ताजा रुझान, MGB और NDA में कड़ी टक्कर

बिहार विधान सभा के चुनावों में 233 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 114 और एनडीए दोनों 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 7 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को 12 सीटों का फायदा और एनडीए को 17 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

221 सीटों के ताजा रुझान, MGB और NDA में कड़ी टक्कर

बिहार विधान सभा के चुनावों में 221 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 105 और एनडीए दोनों 103 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 7 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को पांच सीटों का फायदा और एनडीए को 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

215 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 215 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 102 और एनडीए दोनों 99 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 8 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन को तीन सीटों का फायदा और एनडीए को 9 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लोजपा को भी 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
203 सीटों के ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 203 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 100 और एनडीए दोनों 92 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
199/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 197 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 88 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.
196/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 196 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 87 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य भी 5 सीट पर आगे चल रहे हैं.
191/243 सीटों पर ताजा रुझान

बिहार विधान सभा के चुनावों में 191 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 99 और एनडीए दोनों 81 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
दरभंगा सीट पर बीजेपी को बढ़त
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक दरभंगा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं. 

183 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 183 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 95 और एनडीए दोनों 77 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
174 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 174 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 92 और एनडीए दोनों 71 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
165 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 165 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 89 और एनडीए दोनों 65 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
163 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 163 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 87 और एनडीए दोनों 65 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 6 सीट पर आगे चल रहे हैं.
तेजस्वी के घर जुटे राजद कार्यकर्ता-समर्थक

मतगणना शुरू होते ही ताजा रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलता देख राजद कार्यकर्ता और समर्थक तेजस्वी यादव के घर के बाह जुटने लगे हैं. कुछ समर्थकों के हाथ में मछली है तो कुछ के हाथ में तेजस्वी का शपथ ग्रहण करते हुआ फोटो है.

143 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 143 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 74 और एनडीए दोनों 59 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा 5 सीट और अन्य 5 सीट पर आगे चल रहे हैं.
131 सीटों पर ताजा रुझान

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनावों में 131 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 71 और एनडीए दोनों 54 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं.
119 सीटों पर ताजा रुझान

119 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 63 और एनडीए दोनों 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं.
101 सीटों पर ताजा रुझान

101 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 53 और एनडीए दोनों 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा दो सीट और अन्य तीन पर आगे चल रहे हैं.
87 सीटों पर ताजा रुझान

87 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन 44 और एनडीए दोनों 38 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोजपा एक सीट और 3 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
76 सीटों पर पहला और  ताजा रुझान

76 सीटों पर मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन और एनडीए दोनों 37-37 सीटों पर आगे चल रहे हैं. दो पर अन्य आगे चल रहे हैं.
पोस्टल बैलेट की गिनती जारी
सभी मतदान केंद्रों पर पहले डाक पत्रों से प्राप्त वोटों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. राजधानी पटना के ए एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कर्मी इस काम में जुटे हुए हैं. ANI ने इसकी तस्वीर जारी की है. 
55 केंद्रों पर मतगणना शुरू
243 सीटों पर हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. राज्य के 38 जिलों में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.
कड़ी सुरक्षा और निगरानी में खोले गए स्ट्रॉन्ग रूम

राजधानी पटना के ए एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा और पर्यवेक्षकों की निगरानी में खोला गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी लगवाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. काउंटिंग सेंटर्स पर पारामिलिट्री फोर्स की 19 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा सभी मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू कर दिया गया है.
2015 के चुनावों में RJD को मिली थी 80 सीटें?
2015 के चुनावों में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसे 243 सदस्यों वाली विधान सभा में कुल 80 सीटें मिली थीं. दूसरे नंबर पर जेडीयू रही थी, जिसे कुल 71 सीटें मिली थीं. तब इन दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, कांग्रेस भी उनके गठबंधन में शामिल थी. कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं. बीजेपी तब तीसरे नंबर पर रही थी. उसे 53 सीटें मिली थीं लेकिन वोट शेयर सबसे ज्यादा 24.42 फीसदी मिला था. 2017 में नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर भाजपा के साथ आ गए थे.
किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?

बिहार चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तहत जेडीयू ने कुल 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी ने 110, वीआईपी ने 11 और हम ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. सबसे ज्यादा 144 सीटों पर विपक्षी महागठबंधन के तहत राजद ने चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस  ने 70, सीपीआई (एमएल) ने 19, सीपीआई ने 6 और सीपीएम ने 4 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. लोजपा ने कुल 130 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.
लोकनीति-CSDS का अनुमान
लोकनीति-CSDS के पोल सर्वे के अनुसार महागठबंधन को कुल 39 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि NDA को 36 फीसदी, लोजपा को 7 फीसदी, उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन GDSF को 5 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. सीटों की बात करें तो महागठबंधन को 131 से 139 सीटें, एनडीए को 92 से 100 सीटें, लोजपा को 4 से 8 सीटें और अन्य को भी 4-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत के आसार

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के लिए हुए चुनावों में अधिकांश एग्जिट पोल के रुझानों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन की जीत के आसार बताए गए हैं. अगर ऐसा होता है तो 31 साल के तेजस्वी ऐसे पहले शख्स होंगे जो अपने माता-पिता के बाद राज्य की कमान संभालेंगे. इस बार के चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष देखने को मिला है.
38 जिलों में बनाए गए हैं 55 मतगणना केंद्र
चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए हैं. राज्य में तीन चरणों (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में हुए चुनाव में कुल 3755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस बार राज्यभर के मतदाताओं ने कुल 57.05 फीसदी वोटिंग की है जो 2015 के चुनावों से 0.39 फीसदी ज्यादा है. 2015 में कुल 56.66 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी भीड़
बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी लेकिन उसके पहले ही मतगणना केंद्रों पर सभी राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. राजधानी पटना के एन एन कॉलेज मतगणना केंद्र पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रशासन ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.