झारखंड के चुनावी नतीजों (Jharkhand Election Results 2019) के रुझान आने शुरू हो गए हैं. आदिवासी बाहुल्य राज्य में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में विपक्षी दल (कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) एकजुट हुए और सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरे. JMM के मुखिया शिबू सोरेन (Shibu Soren) के उत्तराधिकारी और सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. वह इस बार भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट के साथ-साथ बरहेट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका सीट को JMM का गढ़ माना जाता है लेकिन वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लुईस मरांडी यहां से विधायक हैं. JMM का गढ़ कही जाने वाली दुमका विधानसभा सीट से 2005 के चुनाव में स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज की थी. वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे. 2009 में JMM ने इस सीट पर कब्जा जमाया और हेमंत सोरेन विधायक चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की लुईस मरांडी ने उन्हें करीब पांच हजार वोटों से मात दी थी.
Poll of Exit Polls: झारखंड में बीजेपी सत्ता से हो सकती है बाहर, कांग्रेस-JMM बना सकती हैं सरकार
2014 के चुनाव में भी हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से चुनावी मैदान में उतरे थे. दुमका से हारने के बाद वह बरहेट से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष बने. सोरेन को साधने के लिए इस बार चुनाव में दुमका और बरहेट, दोनों ही जगह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जनसभा का आयोजन किया गया था. सोरेन ने दावा किया है कि इस बार राज्य में उनके गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन के विवादित बयान पर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग
बताते चलें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है. चुनावी नतीजों के रुझान में फिलहाल JMM, कांग्रेस और RJD का गठबंधन आगे चल रहा है. पांचों चरण के मतदान के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में गठबंधन सरकार बनने के आसार जताए जा रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार, मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन राज्य की जनता की पहली पसंद हैं. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मौजूदा सीएम रघुबर दास, तीसरे पर बाबूलाल मरांडी और चौथे पर सुदेश महतो हैं.
VIDEO: भाजपा आपकी जमीन छीनने की कोशिश में जुटी है: प्रियंका गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं