
शुक्रवार को अखिलेश और मुलायम के वकीलों ने चुनाव आयोग में अपना अपना पक्ष रखा था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संभावना है कि आयोग सपा के ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर रोक लगा सकता है.
जैदी की अगुवाई में आयोग ने शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थीं.
यूपी में सात चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
साइकिल चुनाव चिन्ह पर फैसले के लिए सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने उच्च स्तरीय बैठक की. शुक्रवार को अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के वकीलों ने चुनाव आयोग में अपना अपना पक्ष रखा था. अब बताया जा रहा है कि आयोग सोमवार शाम तक अंतरिम फैसला सुना देगा.
आयोग के सामने तीन विकल्प हैं. आयोग साइकिल चुनाव चिन्ह को फिलहाल ज़ब्त कर दोनों ही पक्षों से नया चुनाव निशान लेने को कह सकता है. इसकी संभावना इस वजह से है, क्योंकि चुनाव आयोग किसी भी विवाद से बचने के लिए दोनों ही पक्षों की ओर से जमा दस्तावेजों की जांच के लिए और समय ले सकता है.
(पढ़ें : मुलायम ने दिए संकेत, सपा में दोफाड़ होकर रहेगा)
अखिलेश यादव के वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के आगे दलील दी कि पार्टी के संगठन के साथ सांसद, विधायक और एमएलसी अखिलेश के साथ हैं. इसलिए नियमों के अनुसार असली समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही कही जाएगी.
(पढ़ें : 'साइकिल' के लिए लड़ रहे हैं मर्सिडीज़, लम्बोरगिनी में घूमने वाले यादव)
उधर, मुलायम सिंह यादव के वकीलों ने अखिलेश यादव की ओर से पेश किए गए सांसदों और विधायकों के समर्थन के दस्तावेजों पर ही सवाल उठाए. साथ ही रामगोपाल यादव की ओर से बुलाए गए उस सम्मलेन पर भी सवालिया निशान उठाया गया, जिसमें अखिलेश को पार्टी सुप्रीमो चुना गया. इस लिहाज से सवाल ये भी है कि क्या आयोग अखिलेश या मुलायम में से किसी एक के पक्ष में फैसला सुनायेगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समाजवादी पार्टी, सपा, चुनाव आयोग, चुनाव चिन्ह, साइकिल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Samajwadi Party, SP, Election Commission, Election Symbol, Cycle, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, UP Assembly Election 2017