यह ख़बर 08 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प. बंगाल : छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार समाप्त

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को होने वाले छठे और आखिरी चरण के मतदान के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को होने वाले छठे और आखिरी चरण के मतदान के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। आखिरी चरण में तीन जिलों पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुड़ा के 14 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होगा। ये सभी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाके माने जाते हैं। इस लिहाज से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इन 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पश्चिम क्षेत्र विकास मंत्री सुशांत घोष और पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री उपेन किस्कु शामिल हैं। नक्सल समर्थक पुलिस संत्रास विरोधी जनसाधारण समिति के संयोजक छत्रधर महतो झारग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 11 सीटों पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) एक, फारवर्ड ब्लॉक दो, तृणमूल कांग्रेस नौ, कांग्रेस चार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। छठे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए 265,5226 वैध मतदाता हैं। पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह चरणों में 18 अप्रैल को मतदान शुरू हुआ था जो कि मंगलवार को आखिरी चरण के साथ ही समाप्त हो जाएगा। मतगणना 13 मई को होगी।  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com