ओडिशा के मयूरभंज जिले में डायन बताकर एक वृद्ध दंपति की हत्या करने वाले 22-वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना राजधानी भुवनेश्वर से 300 किलोमीटर दूर धनुसाही गांव में शुक्रवार को हुई, लेकिन घटना की जानकारी आरोपी द्वारा पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने के बाद सामने आई।
पुलिस अधिकारी नाबा किशोर दास ने कहा कि आरोपी बीरा सिंह बारी को अंकुला पूर्ति (65) और उनकी पत्नी मुक्ता (60) पर शक था कि वे डायन विद्या जानते हैं और काला जादू करते हैं। उसे शक था कि हाल के वर्षों में उसके दो नाबालिग भाइयों और एक बहन की मौत के पीछे वृद्ध दंपति का हाथ है।
दास ने बताया कि आरोपी ने दंपति को घर में अकेला और सोता हुआ पाकर कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और हत्या में प्रयोग हुआ हथियार भी जब्त कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं