विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2014

पश्चिम बंगाल के अस्पताल में अज्ञात बीमारी से आठ बच्चों की मौत

माल्दा (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल के माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अज्ञात बीमारी से पीड़ित कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य का उपचार चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सह उप प्राचार्य एमए राशिद ने कहा, एक से छह साल की उम्र के इन बच्चों को तेज बुखार, उल्टी और ऐंठन की शिकायत के बाद गुरुवार रात को यहां भर्ती कराया गया। पिछले दो दिनों में कई बच्चों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रभावित बच्चे माल्दा जिले के कालियाचक-1, कालियाचक-2 और कालियाचक-3 प्रखंडों के रहने वाले हैं।

राशिद ने बताया, बीमारी के लक्षण बुखार और उल्टी के साथ शुरू हुए। इसके बाद बीमारी बढ़ती ही चली गई और बच्चों को ऐंठन होने लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों का एक दल इलाके का दौरा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि उसी तरह के लक्षणों के साथ शनिवार को तीन और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्पताल में बच्चों की मौत, माल्दा, बंगाल के अस्पताल में बच्चों की मौत, Children Death In Bengal, Malda Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com