
केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में मूर्ति के मस्तक पर लगे आठ हीरे गायब हो गए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल की क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही मामले की जांच
हीरों की कीमत 21 लाख रुपये होने का अनुमान
गायब हुए हीरे करीब 70-80 साल पुराने हैं
सुब्रमण्यम ने कोर्ट से कहा है कि इसकी जांच की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को एमिकस गोपाल की मांग पर सुनवाई करेगा.
सुनवाई के दौरान सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केरल की क्राइम ब्रांच पुलिस इसकी जांच कर रही है. डायमंड की कीमत 21 लाख रुपये होने का अनुमान है. हालांकि इसकी असली कीमत रुपये में नहीं आंकी जा सकती क्योंकि प्राचीनता के कारण इनको धरोहर माना जाता है. ऐसे में मंदिर का रजिस्टर भी जांचा जाना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि गायब हीरे की कीमत क्या तय की जा सकती है. गोपाल ने कोर्ट को यह भी बताया कि मंदिर के रजिस्टर से यह पता चलता है कि गायब हीरे करीब 70-80 साल पुराने हैं.
यह खबर चौंकाने वाली है क्योंकि 10 महीने पहले पूर्व लेखाकार विनोद रॉय ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मंदिर से 186 करोड़ रुपये का सोना गायब है. अदालत के आदेश पर पहले भी आडिट किया था और पाया गया था कि सोने के 769 बर्तन गायब हैं. पिछले कुछ सालों से यह मंदिर प्रबंधन की गड़बड़ी की लेकर सुर्खियों में रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं