तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से 200 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और फिल्म अभिनेत्री लीना पॉल के चेन्नई स्थित करोड़ो के बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है. चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड़ पर स्थित सुकेश के बंगले की कीमत करोड़ों रुपये है. ईडी की छापेमारी में बंगले से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. साथ ही 15 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.
हाल ही में सुकेश ने तिहाड़ जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेस मैन की पत्नी से करीब 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली थी. इस मामले में आरबीएल बैंक के अधिकारियों समेत सुकेश और तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया था. सुकेश की करीबी लीना पॉल से लगातार ईडी पूछताछ भी कर रही है.
सिंबल के लिए घूस देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने टीटीवी दिनाकरन को थमाया समन
रंगदारी के मामले में सुकेश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था अब इसकी जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है. सुकेश फिलहाल EOW की कस्टडी में है.
सुकेश एआईडीएमके सिंबल मामले में भी आरोपी है और लंबे वक्त से जेल में बंद था. जेल के अंदर से ही वो खुद को सरकारी अफसर बताकर लोगों से जबरन वसूली का धंधा चला रहा था. ईडी इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी जांच कर रही है.
रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आठ अगस्त को जेल में छापा मारकर सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था. आरोपी शेखर के बैरक से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं