विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

नोटबंदी से देश की अर्थव्यस्था को झटका, असर और 6 महीने रहेगा : कौशिक बसु

बसु विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और भारत सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं.

नोटबंदी से देश की अर्थव्यस्था को झटका, असर और 6 महीने रहेगा : कौशिक बसु
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाने-माने अर्थशास्त्री हैं कौशिक बसु
बसु के मुताबिक नोटबंदी का असर अगले 6 महीने और
जीएसटी पर विदेशी निवेशकों का रुख सकारात्मक
नई दिल्ली: जाने माने अर्थशास्त्री कौशिक बसु का कहना है कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है और देश इससे धीरे-धीरे उबर रहा है. नोटबंदी का असर अभी अगले छह महीने तक जारी रहेगा. बसु विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और भारत सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं. उन्होंने यह बात एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है.  बसु के मुताबिक, नवंबर में की गई नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को झटका लगा है, लेकिन खुशकिस्मती है कि यह तात्कालिक है.  बसु ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती से निजी निवेश को पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा.  उन्होंने कहा कि आरबीआई मुद्रास्फीति को लेकर जरूरत से थोड़ा ज्यादा चिंतित है. 

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री का बयान, नोटबंदी के बाद 86 फीसदी मुद्रा प्रचलन में लौटी

Video : नोटबंदी पर अमित शाह का दावा
जीएसटी पर उन्होंने कहा कि नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली मुसीबतों से जूझ रही है, लेकिन निवेशकों ने इसे सकारात्मक लिया है. उन्होंने कहा कि इससे दोहरा कराधान खत्म होगा और माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी.   उन्होंने कहा कि विदेशों में देश के बारे में अच्छी धारणा है और भारत इसे पूंजी में परिवर्तित करने में सक्षम है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com