मुंबई में भारी बारिश के बीच सड़क से गुजरते लोग. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मुंबई में मंगलवार को हुई बेतहाशा बारिश ने तेज रफ्तार वाले इस शहर की रफ्तार को रोक दिया और घरों से निकले लोग जगह-जगह फंसे रहे. बारिश के कारण पूरी मुंबई ही परेशान थी, लेकिन इस बीच मुंबईकरों की एक-दूसरे की मदद करने की मिसाल भी लगातार देखने को मिलती रही. हर कोई बारिश से जुड़े अपने-अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था.
आनंद महिंद्रा ने साझा किया अनुभव
इस बीच देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर मुंबईकरों की मदद करने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने ट्वीट कर बताया, मुंबई में उनका दोस्त हवाई अड्डे के लिए जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण वह 5 घंटे तक रास्ते में ही फंसा रह गया. इस दौरान उन्होंने देखा कि पास की झुग्गी में रहने वाले लोग बाहर निकलकर लोगों की मदद कर रहे थे. सड़क पर घंटों फंसे लोगों को वह चाय और बिस्किट बांट रहे थे.
यह भी पढ़ें : बॉम्बे अस्पताल के डॉ दीपक अमरापुरकर लापता, खुले मैनहोल में गिरने की आशंका
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: मुंबई में धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है ज़िंदगी
ह्यूस्टन में आए तूफान के बाद छीना-झपटी और लूटपाट
आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट में अमेरिका के ह्यूस्टन की एक खबर भी टैग की है. इसमें बताया गया कि वहां आए तूफान के बाद बाढ़ में फंसे लोगों से छीना-झपटी और लूटपाट की गई है. यहां तक की इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को वहां कर्फ्यू तक लगाना पड़ा. दरअसल महिंद्रा इस ट्वीट के माध्यम से यह बताना चाह रहे थे कि मुंबई को यूं ही जिंदादिलों शहर नहीं कहा जाता, बल्कि यहां मुसीबत आने पर लोग एक दूसरे की मदद करने से थोड़ा भी परहेज नहीं करते. इससे पहले उन्होंने बारिश के बीच से गुजरते हुए लोकल ट्रेन का एक वीडियो भी पोस्ट किया था और लिखा था कि यह मुंबई की लेकल ट्रेन है या होवरक्राफ्ट?
And here in Mumbai,a friend stuck in a car to the airport for 5 hrs told me that slumdwellers came out to serve stranded people tea&biscuits https://t.co/tzhGobH28Q
— anand mahindra (@anandmahindra) August 30, 2017
यह भी पढ़ें : प्राइम टाइम: मुंबई में एक ही दिन की बारिश भारी पड़ गईMumbai local train---or Hovercraft? pic.twitter.com/gYKaMd1sZH
— anand mahindra (@anandmahindra) August 29, 2017
आनंद महिंद्रा ने साझा किया अनुभव
इस बीच देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर मुंबईकरों की मदद करने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने ट्वीट कर बताया, मुंबई में उनका दोस्त हवाई अड्डे के लिए जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण वह 5 घंटे तक रास्ते में ही फंसा रह गया. इस दौरान उन्होंने देखा कि पास की झुग्गी में रहने वाले लोग बाहर निकलकर लोगों की मदद कर रहे थे. सड़क पर घंटों फंसे लोगों को वह चाय और बिस्किट बांट रहे थे.
यह भी पढ़ें : बॉम्बे अस्पताल के डॉ दीपक अमरापुरकर लापता, खुले मैनहोल में गिरने की आशंका
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: मुंबई में धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है ज़िंदगी
ह्यूस्टन में आए तूफान के बाद छीना-झपटी और लूटपाट
आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट में अमेरिका के ह्यूस्टन की एक खबर भी टैग की है. इसमें बताया गया कि वहां आए तूफान के बाद बाढ़ में फंसे लोगों से छीना-झपटी और लूटपाट की गई है. यहां तक की इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को वहां कर्फ्यू तक लगाना पड़ा. दरअसल महिंद्रा इस ट्वीट के माध्यम से यह बताना चाह रहे थे कि मुंबई को यूं ही जिंदादिलों शहर नहीं कहा जाता, बल्कि यहां मुसीबत आने पर लोग एक दूसरे की मदद करने से थोड़ा भी परहेज नहीं करते. इससे पहले उन्होंने बारिश के बीच से गुजरते हुए लोकल ट्रेन का एक वीडियो भी पोस्ट किया था और लिखा था कि यह मुंबई की लेकल ट्रेन है या होवरक्राफ्ट?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं