सोमवार को निपटा लें जरूरी काम, इस वजह से 2 दिनों तक बंद  रहेंगे बैंक 

इससे पहले 26 दिसंबर 2018 को देश भर में सरकारी बैंकों की शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई थीं

सोमवार को निपटा लें जरूरी काम, इस वजह से 2 दिनों तक बंद  रहेंगे बैंक 

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • 2 दिनों की हड़ताल पर बैंक
  • AIBEA और BEFI ने किया हड़ताल का आह्वाहन
  • इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई थी हड़ताल
नई दिल्ली:

बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते 8-9 जनवरी को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी, क्योंकि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI)  ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की सूचना दी है. बैंक बड़ौदा ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "हमें भारत सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि एआईबीईए और बीईएफआई ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को 8 और 9 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है."बैंक ने कहा, "एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करने से बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित रहेगी. 

क्या बैंककर्मियों को उपयुक्त वेतन, भत्ते मिलते हैं?

आईडीबीआई बैंक ने भी इसी तरह की फाइलिंग में कहा, "एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल के कारण बैंक की सेवाएं प्रभावित रहेगी."इससे पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ यूनियनों की हड़ताल के कारण 26 दिसंबर 2018 को देश भर में सरकारी बैंकों की शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई थीं. 

सरकारी बैंकों की हालत क्यों ख़राब है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उस समय हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा किया गया था, जो सभी नौ यूनियनों का अंब्रेला संगठन है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी), एआईबीईए, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज (एनसीबीई) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एओबीडब्ल्यू) शामिल हैं.