विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

एचआरडी की रैंकिंग: शीर्ष 10 कॉलेजों में से 5 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के 

डीयू के अलावा तमिलनाडु के तिरूचिरपल्ली में स्थित बिशप हेबर कॉलेज को इस साल रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल हुआ है.

एचआरडी की रैंकिंग: शीर्ष 10 कॉलेजों में से 5 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में देश के शीर्ष 10 कॉलेजों की सूची में 5 कॉलेज सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. गौरतलब है कि पिछले साल जारी हुई सूची में डीयू के 6 कॉलेज शामिल थे. इस सूची में इस साल भी मिरांडा हाउस को पहला स्थान हासिल हुआ है, जबकि सेंट स्टीफंस कॉलेज को दूसरा स्थान मिला है. खास बात यह है कि सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहली बार रैंकिग में हिस्सेदारी ली थी. पिछले साल रैंकिंग में हिस्सा नहीं लेने वाले हिन्दू कॉलेज को इस बार रैंकिंग में 5 वां स्थान हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: पिंक लाइन के जरिए मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेंगे डीयू के उत्तरी और दक्षिण परिसर

डीयू के अलावा तमिलनाडु के तिरूचिरपल्ली में स्थित बिशप हेबर कॉलेज को इस साल रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल हुआ है. जबकि पिछले साल वह चौथे स्थान पर आया था. वहीं चेन्नई के लोयोला कॉलेज की रैंकिंग में गिरावट आई है. इस बार वह दूसरे स्थान से खिसक कर छठें स्थान पर पहुंच गया है. इसी तरह से डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन की रैंकिंग पिछले साल के तीसरे और सातवीं थी लेकिन इस बार ये कॉलेज सातवें और आठवें स्थान पर हैं.

VIDEO: दोबारा इम्तिान की तैयारी में जुटे छात्र.


मानव संसाधन मंत्रालय की सूची में पश्चिम बंगाल के हवाड़ा में स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर और चेन्नई में स्थित मद्रास क्रिस्चन कॉलेज को क्रमश: नवां और दसवां स्थान मिला है. सूची का ऐलान मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां विज्ञान भवन में किया. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: