विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

डीयू की किताब में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताने पर लोकसभा में तीखी नोकझोंक

डीयू की किताब में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताने पर लोकसभा में तीखी नोकझोंक
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की एक पुस्तक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताए जाने को लेकर लोकसभा में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोकझोंक हुई।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उठाया मुद्दा
सदन में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सदस्य अनुराग ठाकुर ने यह मामला उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने शासनकाल के दौरान देश की शिक्षा को खत्म करने और इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का प्रयास किया, जिसके लिए देश उसे कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सदस्यों के कड़े विरोध के बीच अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक के लेखकों में से एक मृदुला मुखर्जी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है और उससे भी आपत्तिजनक यह बात है कि कथित दो विचारधाराओं के नाम पर ऐसी पुस्तक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है।

किताब में राहुल गांधी को बताया 'करिश्माई नेता'
बीजेपी सदस्य ने कहा कि इसी पुस्तक में राहुल गांधी को 'करिश्माई नेता' बताया गया है, जो अपने आपमें एक मजाक है, क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और इतिहास में अब तक की सबसे कम 44 सीटें ही उनकी पार्टी को मिली। ठाकुर की इन टिप्पणियों पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा प्रतिवाद किया और हंगामे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भगत सिंह, शहीदे आजम, दिल्ली यूनिवर्सिटी, क्रांतिकारी आतंकवादी, अनुराग ठाकुर, Bhagat Singh, ‪Shaheed, ‪Terrorism, ‪University Of Delhi, Delhi University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com