यह ख़बर 30 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली विश्वविद्यालय आज जारी करेगा पहली कट ऑफ लिस्ट

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय आज तीन साल के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। चार साल के स्नातक कार्यक्रम एफवाइयूपी पर डीयू और यूजीसी मे घमासान की वजह से एक हफ्ते की देरी हो चुकी है। कट ऑफ लिस्ट डीयू की वेबसाइट पर जारी होगी और उसी के आधार पर मंगलवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय की बीटेक डिग्री का सस्पेंस खत्म हो गया है। यूजीसी ने डीयू से कहा है कि जिन छात्रों ने पिछले साल बीटेक मे दाखिला लिया था, उन्हें चार साल की बीटेक डिग्री ही मिलेगी, लेकिन ये चार साल का बीटेक कोर्स करने वाला बैच दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला और आखरी बैच बन कर रह जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चार साल के मैनेजमेंट कोर्स और बीटेक कोर्स में नए दाखिले फिलहाल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें भी तीन साल के बीए और बीएससी में तब्दील करने की तैयारी है।