विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

डीटीसी बसों की हड़ताल से यात्री हलकान, दिल्ली सरकार ने एस्मा लगाया

डीटीसी बसों की हड़ताल से यात्री हलकान, दिल्ली सरकार ने एस्मा लगाया
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में डीटीसी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। हड़ताली कर्मचारी मृत ड्राइवर के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा लगा दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'एस्मा के प्रावधान के तहत अगर कर्मचारी काम पर नहीं लौटते तो हड़ताली कर्मचारियों की सेवाओं को निरस्त कर दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी सरकारी काम को बाधित करता है तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।'

डीटीसी यूनियन ने धमकी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो वे हड़ताल जारी रखेंगे। दूसरी तरफ डीटीसी ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेगी कि बसों का सुचारू रूप से परिचालन हो।

इस बीच, दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि वह मृत ड्राइवर की पत्नी के इलाज और ड्राइवर की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च वह उठाएगी।

इस बीच ड्राइवरों की हड़ताल से सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा और मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से ऑटो चालकों की ओर से ज्यादा किराया लिए जाने की कुछ घटनाओं भी जानकारी सामने आई।

डीटीसी बसों की सेवा लेने वाले कई स्कूलों ने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए वे खुद इंतजाम करें।

आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक युवक ने रविवार को 42 साल के बस चालक अशोक कुमार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर थी। युवक की बाइक को बस से टक्कर लगने के बाद कहासुनी हुई और फिर यह घटना हुई।

यूनियन पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे तथा डीटीसी के बस कर्मचारियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com