विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

स्वतंत्रता दिवस पर डीटीसी की बसों में बजेंगे देशभक्ति गीत

स्वतंत्रता दिवस पर डीटीसी की बसों में बजेंगे देशभक्ति गीत
नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली की सार्वजनिक बस सेवा दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने भी एक नई पहल की है, और वह 15 अगस्त को अपनी 3,800 वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित लो-फ्लोर बसों में देशभक्ति संगीत बजाएगा।

डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हमने 3,800 लाल और हरी बसों में पहले से लगे पैसेंजर एड्रेस प्रणाली के जरिये 15 अगस्त को देशभक्ति गीत बजाने का फैसला किया है... ये गाने सुबह से मध्यरात्रि तक बजाए जाएंगे... डीटीसी पहली बार ऐसा कुछ कर रही है..."

उन्होंने कहा कि डीटीसी बसों में बजाने के लिए 'ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम...', 'ये देश है वीर जवानों का...', 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां...', 'मेरा रंग दे बसंती चोला...', तथा 'है प्रीत जहां की रीत सदा...' आदि गीत चुने गए हैं। अधिकारी ने बताया, "सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश दे दिया गया है कि वह इन सभी गीतों को पैसेंजर एड्रेस प्रणाली में अपलोड कर दें..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com