विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2012

हैदराबाद हवाई अड्डे पर तीन करोड़ के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

हैदराबाद: हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों को तीन करोड़ रुपये मूल्य के 10 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के नाम अविनाश और रॉकी बताए गए हैं।

कस्टम अधिकारियों ने इन दोनों के सामान में मादक पदार्थ मिलने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। ये दोनों मलेशिया एयरलाइंस की कुआलालांपुर जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे।

वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने बताया कि बदामद मादक पदार्थ को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये कीमत बताई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drugs Seized, Hyderabad, Mandrix Drug, हैदराबाद, ड्रग्स जब्त, मादक पदार्थ