विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

छत्तीसगढ़ : बेटी की शादी के लिए सूखा प्रभावित किसानों को मिलेंगे 30,000 रुपये

छत्तीसगढ़ : बेटी की शादी के लिए सूखा प्रभावित किसानों को मिलेंगे 30,000 रुपये
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सूखा प्रभावित किसानों को उनकी बेटी की शादी के लिए 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस साल सूखा प्रभावित किसानों की बेटी की शादी के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता 15,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया है।

सूखा प्रभावित किसानों को उनकी बेटियों की शादियों के लिए 30,000 रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सूखा प्रभावित किसानों के बैंक खाते में सीधा धनराशि हस्तांतरित करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार इस योजना का कार्यान्वयन 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक एक साल के लिए किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, सूखा प्रभावित किसान, बेटी की शादी, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, Drought-hit Farmers, Daughter's Wedding, Chhattisgarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com