भाजपा नेता तमिलसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर रविवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उनके पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा को चुनने के उनके (सुंदरराजन के) निर्णय पर प्रसन्न होंगे. सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) 2014 से भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि वह गर्व के साथ नेतृत्व छोड़ेंगी क्योंकि राज्य में पार्टी की सदस्यता 44.5 लाख तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस नेता की पुत्री के रूप में पली बढ़ी होने के बावजूद मैंने भाजपा को चुना...मेरे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती भाजपा में शामिल होने के अपने निर्णय पर अड़िग रहने और बिना किसी बाधा के अपना एक मुकाम बनाना थी.'
आरिफ मोहम्मद खान बने केरल के राज्यपाल, कलराज मिश्र राजस्थान के गवर्नर
पेशे से चिकित्सक सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने कहा कि उन्हें अपने पिता और अपने खुद के चुने मार्ग के बीच चुनाव करना था. ‘आज मेरे पिता मेरे निर्णय पर प्रसन्न होंगे.' सुंदरराजन 2019 लोकसभा चुनाव में थोथुकुडी लोकसभा सीट पर द्रमुक की कनीमोझी से हार गईं थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता 44.5 लाख पर पहुंची. उन्होंने तेलंगाना के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं