विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2015

AAP की अंतर्कलह पर केजरीवाल ने कहा, चिंता ना करें, पार्टी में सब ठीक-ठाक है

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में मची जबर्दस्त आंतरिक कलह और उनके नेतृत्व को चुनौती देने वाले असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के बाद सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी में सबकुछ 'ठीक-ठाक' है।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल ने पार्टी में उथल-पुथल के सवाल पर कहा, 'पार्टी ठीक-ठाक है।'

पार्टी ने भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख पद से भी बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह तीन सदस्यीय पैनल बनाऐ है। यह सदस्य आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं।

आप ने पार्टी नेतृत्व की आलोचना किए जाने पर रविवार अपने आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को भी हटा दिया था। उनकी जगह तीन सदस्यीय लोकपाल पैनल लाया गया है जिसमें दो पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक शिक्षाविद शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आप, Aaam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, Prashant Bhusan, AAP, Aam Aadmi Part
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com