
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर अपनी पार्टी के सांसदों को संभलकर बोलने और अपने आचरण का ध्यान रखने की नसीहत दी है। पीएम ने सांसदों को लक्ष्मण रेखा पार न करने की सलाह दी है।
मोदी ने कहा है कि सांसद बेवजह की बयानबाजी की जगह फैक्टस पर ध्यान दें और किसी भी ऐसे बयान से बचें, जिससे विरोधियों को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिले।
मोदी ने कहा कि विरोधी दल सरकार को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में लोगों तक सही जानकारी कैसे पहुंचे, इसका सांसद ख्याल रखें।
वहीं खबर यह भी है कि पीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों से भी खुश नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, सांसदों को पीएम मोदी, बीजेपी सांसदों की बयानबाजी, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Controversial Remarks