विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली बधाई की प्रशंसा करता हूं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए आज शाम फोन किया. डोनाल्ड ट्रंप, आपको धन्यवाद.

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. मोदी ने ट्वीट के माध्यम से यह सूचना साझा की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली बधाई की प्रशंसा करता हूं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए आज शाम फोन किया. डोनाल्ड ट्रंप, आपको धन्यवाद.
यह भी पढ़ें : 'न्यू इंडिया' में गरीबी के लिए कोई जगह नहीं : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संबोधन की 10 खास बातें

VIDEO: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन




गौरतलब है कि पीएम मोदी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बीजेपी के शासन काल के तीन साल का हिसाब देंगे. पीएम मोदी अपने संबोधन में GST और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी बोल सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के लिए पीएम मोदी ने जनता से भी सुझाव मांगे थे. इनमें शैक्षिक, पर्यावरणीय जैसे मुद्दे शामिल थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: