विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

कन्हैया कुमार ने फिर बोला पीएम पर हमला, कहा- डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के सुर एक जैसे

कन्हैया कुमार ने फिर बोला पीएम पर हमला, कहा- डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के सुर एक जैसे
जेएनयू के छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
कोझीकोड: जेएनयू के छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों एवं अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक ही सुर में बात करते हैं.

बता दें कि कन्हैया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता भी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही मुसलमानों के खिलाफ बोल रहे हैं. अमेरिका में ट्रम्प कहते हैं कि मुसलमानों और अश्वेतों को बाहर जाना चाहिए. भारत में मोदी नेतृत्व भी इसी तर्ज पर मुसलमानों, दलितों और अन्य समुदायों के खिलाफ बोल रहा है.

कन्हैया ने कोझीकोड में एआईएसएफ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम परिषद बैठक के उदघाटन कार्यक्रम में आरोप लगाया कि आरएसएस के फासीवादी प्रवक्ता मुसलमान विरोधी राजनीति का प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने केरल की तुलना सोमालिया से किए जाने को लेकर भी मोदी की आलोचना की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, कन्हैया कुमार, अमेरिका, राष्ट्रपति, रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी, मुसलमान, Donald Trump, PM Narendra Modi, Muslims, Kanhaiya Kumar, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com