विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

ईरान ने इराक में दागी दो एयरबेस पर मिसाइलें तो US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट- All is well!

दो एयरबेस पर मिसाइलें दागे जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि सब ठीक है.

ईरान ने इराक में दागी दो एयरबेस पर मिसाइलें तो US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट- All is well!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (File Photo)
वाशिंगटन:

ईरान की ओर से इराक में अमेरिका सेना द्वारा यूज किए जा रहे दो एयरबेस पर मिसाइलें दागे जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि सब ठीक है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'सब ठीक है. इराक में दो एयरबेस पर ईरान में मिसाइलें दागी हैं. जानमाल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अब तक सब ठीक है! हमारे पास दुनिया में कहीं से भी सबसे शक्तिशाली और मजबूत सेना है. मैं इस पर कल सुबह बयान दूंगा.'

बता दें, शीर्ष सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो एयरबेस पर करीब दर्जनभर मिसाइलें दागी हैं. इन मिसाइल हमलों का एक वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन से शूट किया है. वीडियो में रात के अंधेरे में आसमान पर रोशनी की लकीर जाती हुई दिखाई देती है और फिर आग के गोले की शक्ल में जमीन से टकरा जाती है. मिसाइलों के जमीन से टकराने से जोरदार धमाके की आवाज होती है. धमाके की आवाज से सहमकर शूट कर लोग चिल्लाने लगते हैं और वहां से भागने लगते हैं.

ईरान ने इराक में दागी दो एयरबेस पर मिसाइलें तो US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट- All is well!

बता दें, ईरान ने ये मिसाइले इराक में अमेरिकी सैन्य कैंप अल-असद और इरबिल पर दागी है. हालांकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की ओर से इराक स्थित उसके दो सैन्य कैंप पर मिसाइले दागी गई हैं.

ईरान ने इराक में अमेरिका सेना द्वारा यूज किए जा रहे दो एयरबेस पर दागी दर्जनभर मिसाइलें, देखें VIDEO

VIDEO: अमेरिकी हमले के बाद ईरान के राजदूत ने NDTV से की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com