विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

दिल्ली : अस्पतालों में फिर आएगी मुसीबत, 9 जुलाई से हड़ताल पर जा सकते हैं डॉक्टर

दिल्ली : अस्पतालों में फिर आएगी मुसीबत, 9 जुलाई से हड़ताल पर जा सकते हैं डॉक्टर
नई दिल्ली: ‘फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने शुक्रवार नौ जुलाई से फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी देते हुए आरोप लगाया कि सरकार द्वारा अंतिम बैठक में स्वीकार की गई उनकी मांगें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वितरित किए गए बैठक के ब्यौरे से गायब हैं।

संगठन के प्रमुख पंकज सोलंकी ने कहा, ‘ये ब्यौरा (मिनट्स) प्राप्त करने के बाद हमने ठगा हुआ महसूस किया। मरीजों की दो दिन की परेशानियों और रेजीडेंट डाक्टरों के आंदोलन के बावजूद भारत सरकार के साथ सभी चर्चा व्यर्थ हो गई।’ उधर, AAP विधायकों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की छवि खराब करने के लिए उनके ‘राजनीतिक दुश्मन’ सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं।

सरकारी डॉक्टरों पर हमले के मुद्दे पर रोशनी डालते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को पत्र लिखकर सरकारी अस्पतालों मं डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्रालय, AAP विधायक, बीएस बस्सी, Doctors, Strike, Health Ministry, AAP MLA, BS Bassi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com