राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्ग्रेट अल्वा (Margaret Alva) ने बागी तेवर अपना चुके पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर रविवार को निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा में जाकर वह 45 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. अल्वा ने कहा कि जब सारा देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध बना हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री बनाए जाने की पायलट की मांग कहां तक जायज है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में चुनाव बाद बहुमत की सरकार बनाई थी, जिसमें सचिन पायलट को न सिर्फ उपमुख्यमंत्री बनाया गया, बल्कि चार महत्वपूर्ण विभाग दिए गए. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बरकरार रखा गया.
अल्वा ने कहा, 'ऐसे समय में जब कोविड-19 जैसा संकट हमारे सामने है, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है, देश में हलचल है और आप कह रहे हो मुझे मुख्यमंत्री बनाओ. क्या ये उचित है? क्या यह सही समय है?' अल्वा ने कहा कि 25 साल की उम्र में सचिन पायलट कांग्रेस में शामिल हुए और 26 साल की उम्र में सांसद बन गए. दो बार केंद्रीय मंत्री रहे, प्रदेश अध्यक्ष बने, फिर उप मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा, '25 से 41 साल तक की उम्र के सफर में क्या किसी और को इतना सबकुछ मिला है? अब आप बोल रहे हो कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ.'
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को पत्र लिखकर की यह अपील...
राजस्थान की राज्यपाल रह चुकीं अल्वा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अगर वह काम नहीं करना चाहते थे तो उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देकर बतौर प्रदेश अध्यक्ष काम करते रहना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए. इतनी जल्दी में आप कहां पहुंचना चाहते थे? 42 साल की उम्र में मुख्यमंत्री और 45 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, आप भाजपा में जाकर.'
राजस्थान में सियासी संकट के बीच दिग्विजय की सचिन पायलट को सलाह, कहा- 'सिंधिया जैसा कुछ...'
उन्होंने पायलट का जिक्र करते हुए कहा, 'आप पढ़े लिखे हो, आप पॉप्यूलर हो, सब ठीक है. लेकिन धैर्य भी तो होना चाहिए. 15 विधायक लेकर आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.' अल्वा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी 'युवा टीम' बनाने का मौका दिया जाना चाहिए, तभी पार्टी में नया दृष्टिकोण" और 'नया जोश' आएगा. उन्होंने कहा कि आज देश की आबादी में 50 फीसद हिस्सा 25 साल से कम उम्र के युवाओं का है और इन युवा मतदाताओं की अपनी आशाएं व आकांक्षाएं हैं. अल्वा ने कहा, 'हमारी पार्टी में आज जो वर्किंग कमेटी में बैठे हैं, जो तथाकथित 'डिसिजन मेकर्स' हैं, उनकी उम्र क्या है. उनकी औसत उम्र क्या है? चार, पांच को छोड़ दें तो सब 75, 80 और 85 के आसपास हैं. ये लोग तो राहुल जी को कभी आगे नहीं आने दे रहे हैं.'
VIDEO: हम लोग : जारी है राजस्थान का सियासी ड्रामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं