विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

कुछ करें वरना मरने के लिए तैयार रहें : दिल्ली के वायु प्रदूषण पर राहुल बजाज

कुछ करें वरना मरने के लिए तैयार रहें : दिल्ली के वायु प्रदूषण पर राहुल बजाज
राहुल बजाज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे जुड़ी खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं। दिल्ली के उद्योगति राहुल बजाज ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। लोगों ने इसे लेकर कुछ नहीं किया तो उन्हें मरने के लिए तैयार रहना चाहिए।

बजाज ने कहा, प्रदूषण को घटाने जो कुछ भी किया जा रहा है अच्छा है। बेशक, इस काम में कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन कोशिश होनी चाहिए, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं भले ही गाड़ियां बनाता हूं, लेकिन यह मुद्दा देशहित से जुड़ा है।

राहुल बजाज की यह टिप्पणी उस समय आई है जब दिल्ली सरकार 1 जनवरी से प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले को लाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार घटता जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, वायु प्रदूषण, राहुल बजाज, Delhi, Pollution, Rahul Bajaj