यह ख़बर 24 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राजनीतिक चश्मे से ना देखें, उद्धव से मेरी मुलाकात : राज

खास बातें

  • राज से जब पूछा गया कि क्या लीलावती अस्पताल में चचेरे भाई उद्धव से मुलाकात के बाद क्या दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद दूर होने की संभावना है, तो मनसे अध्यक्ष ने कहा, ये दोनों अलग अलग मुद्दे हैं। इसे राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है।
मुंबई:

 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से लीलावती अस्पताल में उनकी मुलाकात के राजनीतिक अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।

राज से जब पूछा गया कि क्या लीलावती अस्पताल में चचेरे भाई उद्धव से मुलाकात के बाद क्या दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद दूर होने की संभावना है, तो मनसे अध्यक्ष ने कहा, ये दोनों अलग अलग मुद्दे हैं। इसे राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मीडिया को भी इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की सलाह दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज ने 20 जुलाई को लीलावती अस्पताल में उद्धव से मुलाकात की थी और उन्हें वहां से खुद गाड़ी चलाकर ‘मातोश्री’ भी ले गये। उस दिन उद्धव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गयी।