विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, द्रमुक पदाधिकारी गिरफ्तार

इस वीडियो में सफेद कमीज और धोती पहना व्यक्ति पेरंबलूर स्थित एक पार्लर में महिला की पिटाई करते और उसे धकेलते दिख रहा है.

महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, द्रमुक पदाधिकारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: द्रमुक के एक स्थानीय पदाधिकारी ने एक महिला की एक ब्यूटी पार्लर में कथित रूप से पिटाई कर दी जिसका वीडियो गुरूवार को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद द्रमुक पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया और पार्टी ने उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी. इस वीडियो में सफेद कमीज और धोती पहना व्यक्ति पेरंबलूर स्थित एक पार्लर में महिला की पिटाई करते और उसे धकेलते दिख रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद कुछ अन्य महिलाएं उसे रोकने का प्रयास कर रही हैं लेकिन वह महिला पर हमला जारी रखता है. पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह घटना कब हुई लेकिन उक्त व्यक्ति की पहचान एस सेल्वाकुमार के तौर पर हुई जो कि पेरंबलूर जिले में द्रमुक का एक पदाधिकारी है.

उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.    द्रमुक ने पहले जारी एक विज्ञप्ति में उसे निलंबित किये जाने की घोषणा की लेकिन देर रात में पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि सेल्वाकुमार की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, द्रमुक पदाधिकारी गिरफ्तार
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com