चेन्नई:
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) कोयम्बटूर में 23 व 24 जुलाई को होने वाली दो दिवसीय महापरिषद की बैठक में कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ अपने सम्बंधों के स्वरूप पर विचार करेगी। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी शनिवार को दी। बैठक की अध्यक्षता डीएमके अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि करेंगे। बैठक यहां से लगभग 500 किलोमीटर दूर टेक्सटाइल सिटी में होगी। गौरतलब है कि डीएमके के दो सांसद- लोकसभा सदस्य आंदिमुथू राजा (पूर्व दूरसंचार मंत्री) तथा राज्यसभा सदस्य कनिमोई (करुणानिधि की बेटी) 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कथित भूमिका को लेकर जेल में हैं। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन का सरकार में बने रहना भी संदिग्ध है, क्योंकि उन पर मोबाइल टेलीफोनी कम्पनी एयरसेल के संस्थापक सी. शिवशंकरन को अपने शेयर फर्म में बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लग चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, डीएमके