लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ने प्रशासन की पोल तो खोल कर रख ही दी है लेकिन अब राज्य के कुछ आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। यही नहीं उनके रवैये का गुरूर राज्य की जनता के लिए परेशानी का सबब भी बन गया है। दरअसल, प्रबुद्धनगर के दौरे पर गए सहारनपुर के डीआईजी सतीश कुमार माथुर से एक फरियादी ने अपनी लापता बेटी को खोजने की गुहार लगाई तो उन्होंने बिल्कुल तालिबानी बयान दे डाला।
डीआईजी ने कहा कि अगर मेरी बेटी भाग जाती तो मैं उसे गोली मार देता या खुद मर जाता। डीआईजी साहब यहीं नहीं रुके और फरियादी को डूब मरने की सलाह तक दे डाली लेकिन उनकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई।
डीआईजी ने कहा कि अगर मेरी बेटी भाग जाती तो मैं उसे गोली मार देता या खुद मर जाता। डीआईजी साहब यहीं नहीं रुके और फरियादी को डूब मरने की सलाह तक दे डाली लेकिन उनकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं