विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2013

मेरठ में चचेरे भाई ने गला घोंटकर किशोरी की हत्या की

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कसेरूबक्सर इलाके में कथित तौर पर झूठी शान के लिए एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को गला घोंटकर मार डाला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास त्रिपाठी ने बताया कि कसेरूबक्सर में रहने वाले एक शख्स की 16 वर्षीय बेटी के पड़ोस में रहने वाले 22 वर्ष के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे। लड़की के चचेरे भाई को यह पसंद नहीं था। उसने इस बारे में लड़की को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसके नहीं मानने पर वह कल उस समय लड़की के घर पहुंचा, जब वह घर में अकेली थी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

बहन को मौत के घाट उतारने के बाद लड़के ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लड़की के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑनर किलिंग, मेरठ, झूठी शान के नाम पर हत्या, भाई ने बहन की हत्या की, Honour Killing, Meerut, Brother Kills Sister