दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, विपक्ष ने की थी मांग...

दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, विपक्ष ने की थी मांग...

संसद भवन का फाइल फोटो...

खास बातें

  • देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा होगी.
  • घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है.
  • मायावती की ओर से कई बार इन घटनाओं को संसद में उठाया गया है.
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा होगी. पिछले दिनों उना समेत कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां दलितों के साथ भेदभाव और क्रूरता की गई.

इन घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है. बीएसपी नेता मायावती की ओर से कई बार इन घटनाओं को संसद में उठाया गया है और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बयान देने की भी मांग की थी. मायावती के अलावा कई दूसरे दलों के नेताओं ने भी इन घटनाओं को पीएम से जवाब मांगा था. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कल कहा था कि केंद्र सरकार को चर्चा कराने में कोई हिचकिचाहट नहीं है और वो सदन में इसके लिए तैयार है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com