विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2012

इस्तीफा नहीं देता तो सरकार गिर जाती : त्रिवेदी

नई दिल्ली: रेल मंत्री के ओहदे से हटाए गए तृणमूल नेता दिनेश त्रिवेदी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते तो सरकार गिर जाती। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने इस्तीफा दिया।

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि देश को मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़े। एक बार फिर उन्होंने साफ किया कि उन्हें हटाए जाने की वजह रेल किराए में बढ़ोतरी नहीं है। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें हटाया जाना पहले से तय था और पार्टी में सभी जानते थे कि बजट के बाद उनका इस्तीफा ले लिया जाएगा इसीलिए उन्होंने बजट के आते ही किराया बढ़ाए जाने को वजह बनाकर मुझे हटा दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dinesh Trivedi On Resignation, इस्तीफे पर दिनेश त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com