विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

बाबा की कलम से : मुकुल रॉय पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों डाल रहे हैं डोरे

Manoranjan Bharti, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    मार्च 03, 2015 18:10 pm IST
    • Published On मार्च 03, 2015 18:04 pm IST
    • Last Updated On मार्च 03, 2015 18:10 pm IST

पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय एक वक्त में ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस में नंबर 2 की हैसियत रखते थे। ममता के प्रमुख सिपाहसालार थे। मुकुल रॉय तभी तो दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्रालय से हटाकर ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को पद दिलाया था। मगर शारदा घोटाले में ममता बनर्जी के मंत्रियों के फंसने और मुकुल रॉय से सीबीआई की पूछताछ के बाद हालात बदलने लगे।

ममता के राजदार होने का फायदा बीजेपी उठाना चाहती थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां बंगाल में होने लगी और ममता पर दबाब बढ़ता गया और साथ में मुकुल रॉय पर भी। कहा जाता है कि मुकुल रॉय की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की।

जाहिर है कि ममता बनर्जी अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज हो गई हैं। सबसे पहले दिल्ली में मुकुल रॉय के घर पर ममता बनर्जी का सामान था। उसे हटाया गया। आप जानना चाहेगें कि ममता बनर्जी का सामान मुकुल रॉय के घर क्या कर रहा था।

दरअसल जब भी ममता बनर्जी का दिल्ली आना होता था वो अक्सर मुकुल रॉय के घर ही रुका करती थीं। पत्रकारों से भी उनकी मुलाकात अपने सांसदों के घर पर ही होती है। फिर इस बजट सत्र के दौरान मुकुल रॉय की वित्तमंत्री से मुलाकात हुई तो ममता ने मुकुल रॉय को पार्टी के पदों और राज्यसभा में तृणमूल दल के नेता पद से हटा कर डेरेक को नेता बनाया। अब मुकुल रॉय आजाद हैं, उन्हें बीजेपी से ऑफर तो है ही कांग्रेस भी उन पर डोरे डाल रही है।

मुकुल रॉय ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दरअसल बंगाल की बीजेपी यूनिट के निशाने पर मुकुल रॉय काफी रहे हैं और शायद वो इस बात को लेकर हिचक रहे हैं। उधर, दिल्ली में बीजेपी के नेताओं को लगता है कि मुकुल रॉय ममता बनर्जी के नेटवर्क को जानते हैं और इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। और मुकुल रॉय की माने तो अभी वो दो तीन महीने तक इंतजार करेगें क्योंकि तृणमूल से निकाले जाने के बाद भी उनकी राज्यसभा की सदस्यता बनी रहेगी और बंगाल में भी चुनाव होने में वक्त है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय, मुकुल रॉय, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, दिनेश त्रिवेदी, अमित शाह, बीजेपी, कांग्रेस, Mukul Roy, Mamata Banerjee, Trinamool Congress, Dinesh Trivedi, Amit Shah, BJP, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com