विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2018

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहता है बिल्डर, पत्नी सायरा बानो ने लगाई पीएम मोदी से यह गुहार

कथित भू-माफिया से परेशान मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने अब पीएम मोदी से मदद मांगी है.

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहता है बिल्डर, पत्नी सायरा बानो ने लगाई पीएम मोदी से यह गुहार
अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने अब पीएम मोदी से मदद मांगी है.
नई दिल्ली: कथित भू-माफिया से परेशान मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने अब पीएम मोदी से मदद मांगी है. रविवार को उन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा, ''सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से रिहा हो चुका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पद्म विभूषण से सम्मानित शख़्स को धन-बल के दम पर धमकी दी जा रही है. आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है''. आपको बता दें कि 96 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल इलाके में स्थित है. इसी साल सायरा बानू ने पुलिस से संपर्क किया था और समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
 
जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सदाबहार अभिनेता के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि भोजवानी ने संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराये थे.  इसके बाद मामला दर्ज किया गया. ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए गए. भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था. अब दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लाट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले समीर भोजवानी की रिहाई के बाद सायरा बानो (Saira Banu) ने पीएम से गुहार लगाई है.  (इनपुट- भाषा से भी)

दिलीप कुमार के सीने में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, पत्नी सायरा बानू ने दिया ये बयान  

VIDEO: दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, एंबुलेंस में लौटे घर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे, तब तक मैं उनके साथ: NDTV युवा कॉन्क्लेव में बोले चिराग पासवान
दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहता है बिल्डर, पत्नी सायरा बानो ने लगाई पीएम मोदी से यह गुहार
शिमला के बाद दूसरे जिलों में भी फैली मस्जिद विवाद की आग, कई जगह निकली रैलियां, बंद रहे बाजार
Next Article
शिमला के बाद दूसरे जिलों में भी फैली मस्जिद विवाद की आग, कई जगह निकली रैलियां, बंद रहे बाजार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com