नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को मुंबई हमलों में शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे से हुई बातचीत के सबूत के तौर पर बीएसएनएल का रिकॉर्ड दिखाया। रिकॉर्ड के साथ ही दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री आर आर पाटिल से अपील की है कि वह सदन में दिए बयान पर माफी मांगें या खेद व्यक्त करें। सनद रहे कि पाटिल ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस को जांच में एक भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि शहीद करकरे ने दिग्विजय सिंह से बातचीत की हो। आज जारी सबूत में बीएसएनएल के रिकॉर्ड के अनुसार एटीएस के आधिकारिक लैंडलाइन फोन से दिग्विजय सिंह से करीब 381 सेकेंड बातचीत हुई थी। इसी बातचीत के ब्यौरे में दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि मुंबई हमलों से तीन घंटे पहले हेमंत करकरे ने उन्हें फोन कर हिंदू कट्टरपंथियों से अपने लिए ख़तरे की आशंका जताई थी। दिग्विजय के इस बयान पर कई सवाल खड़े हुए थे। दिग्विजय ने पहले कहा था कि बीएसएनएल एक साल से पुराने रिकॉर्ड नहीं रखता इसलिए वह सबूत नहीं दे सकते, लेकिन बाद में उन्हें इसका रिकॉर्ड मिल गया जिसे उन्होंने पेश किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह, सबूत, हेमंत करकरे, मुंबई हमला, कांग्रेस