विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2011

अन्ना से ज्यादा ईमानदार तो रामदेव हैं : दिग्विजय

New Delhi: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना के खिलाफ हमला तेज करते हुए कहा कि अपने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में आरएसएस से मिले कथित समर्थन के बावजूद अन्ना हजारे उसका आभार नहीं जता रहे हैं। सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, बाबा रामदेव अपने अभियान के प्रति आरएसएस के समर्थन के बारे में कहीं अधिक ईमानदार हैं। समझ में नहीं आता कि अन्ना इनकार क्यों कर रहे हैं, कृतघ्न। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की एक पुस्तक का विमोचन करने को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की आलोचना की थी। वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा स्वामी अग्निवेश के साथ विवाद में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतर रही है, जिससे उनका दावा सही ठहरता है कि भाजपा और आरएसएस केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं। सिंह ने इससे पहले रविशंकर को आगाह किया था कि आरएसएस और भाजपा प्लान ए (बाबा रामदेव) और प्लान बी (अन्ना हजारे) के बाद अपने प्लान सी के तौर पर उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया अगेनस्ट करप्शन को मिले कोष केजरीवाल के ट्रस्ट को कथित तौर पर हस्तांतरित होने से पैदा हुए विवाद के बाद दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा था, भाजपा केजरीवाल के समर्थन में उतर गई है। क्या यह मुझे सही नहीं साबित करता? आरएसएस-भाजपा और केजरीवाल के बीच पूरी तरह से सांठ-गांठ है। अन्ना की जय हो। स्वामी अग्निवेश ने इस मुद्दे पर केजरीवाल की आलोचना की, लेकिन बाद में भाजपा उनके बचाव में आ गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, दिग्विजय सिंह, आरएसएस, बीजेपी