यह ख़बर 30 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना से ज्यादा ईमानदार तो रामदेव हैं : दिग्विजय

खास बातें

  • दिग्विजय सिंह ने कहा है कि रामदेव अपने अभियान के प्रति आरएसएस के समर्थन के बारे में अन्ना हजारे से कहीं अधिक ईमानदार हैं।
New Delhi:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना के खिलाफ हमला तेज करते हुए कहा कि अपने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में आरएसएस से मिले कथित समर्थन के बावजूद अन्ना हजारे उसका आभार नहीं जता रहे हैं। सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, बाबा रामदेव अपने अभियान के प्रति आरएसएस के समर्थन के बारे में कहीं अधिक ईमानदार हैं। समझ में नहीं आता कि अन्ना इनकार क्यों कर रहे हैं, कृतघ्न। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की एक पुस्तक का विमोचन करने को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की आलोचना की थी। वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा स्वामी अग्निवेश के साथ विवाद में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतर रही है, जिससे उनका दावा सही ठहरता है कि भाजपा और आरएसएस केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं। सिंह ने इससे पहले रविशंकर को आगाह किया था कि आरएसएस और भाजपा प्लान ए (बाबा रामदेव) और प्लान बी (अन्ना हजारे) के बाद अपने प्लान सी के तौर पर उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया अगेनस्ट करप्शन को मिले कोष केजरीवाल के ट्रस्ट को कथित तौर पर हस्तांतरित होने से पैदा हुए विवाद के बाद दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा था, भाजपा केजरीवाल के समर्थन में उतर गई है। क्या यह मुझे सही नहीं साबित करता? आरएसएस-भाजपा और केजरीवाल के बीच पूरी तरह से सांठ-गांठ है। अन्ना की जय हो। स्वामी अग्निवेश ने इस मुद्दे पर केजरीवाल की आलोचना की, लेकिन बाद में भाजपा उनके बचाव में आ गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com