
शाहरुख खान की फाइल फोटो
मुंबई:
ललित मोदी विवाद पर बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान ने भी अपना बयान दिया है।
सोमवार को एक इवेंट पर पहुंचे शाहरुख़ से जब मीडिया ने पूछा कि क्या लंदन में उनकी ललित मोदी से कोई मुलाक़ात हुई? इस सवाल पर शाहरुख़ का जवाब था, 'नहीं, मेरी मुलाक़ात ललित से लंदन में नहीं हुई। मैं शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया गया था। अगर मुलाक़ात हुई होती तो वो अब तक कइयों को बता चुके होते।' 'ललित मोदी को निशाना बनाया जाना कितना सही', जैसे सवाल पर शाहरुख़ ख़ान ने बेहद लंबा जवाब दिया।
शाहरूख़ कहते हैं, 'मुझे लगता है जब भी इस बारे में बात होती है, मुद्दे को बहुत तूल दिया जाता है। अभी तो ये मसला बड़ा उलझा हुआ है। थोड़ा जटिल हो चुका है ये। काश इस सवाल का एक आसान सा जवाब होता। इसपर टिप्पणी करना मेरे अधिकार से बाहर है लेकिन हमें क्रिकेट से प्यार है। मैं इसलिए ये नहीं कह रहा क्योंकि मैं एक आईपीएल टीम का मालिक हूं। ये खेल ज़बरदस्त है। कबड्डी हो, फ़ुटबॉल हो या फिर हॉकी हो, इस तरह का खेल ज़बरदस्त है।
किंग खान ने आगे कहा, 'इस साल जब आईपीएल ख़त्म हुआ, मैं फ़ाइनल अपने घर पर देख रहा था, सोचा कोई विवाद नहीं हुआ इस साल और फिर ये देखिए! मुझे लगता है कई मुद्दे हैं। एक काल्पनिक सुझाव है, बैठकर एक दूसरे से बात करें, मीडिया से परहेज़ करें। मुझे लगता है जो उन्होंने किया वो हित और बिज़नेस के लिए था।'
शाहरुख आगे कहते हैं, 'किए जा रहे कई दावों के बीच हम खेल को भूल रहे हैं। हीरो हम ही बनाते हैं और ज़ीरो भी हम ही बनाते हैं। जब आप मशहूर होते हैं तो लाज़मी है ऐसी स्थितियां सामने आएंगी क्योंकि सभी उसका हिस्सा बनाना चाहते हैं। बैठिए और उलझनें सुलझाइए। इससे हमारे देश की छवि ख़राब होती है। X गेट Y गेट सुनना अच्छा नहीं लगता। मीडिया की पहुंच बहुत दूर तक है। मैं दिल से खिलाड़ी हूं।'
सोमवार को एक इवेंट पर पहुंचे शाहरुख़ से जब मीडिया ने पूछा कि क्या लंदन में उनकी ललित मोदी से कोई मुलाक़ात हुई? इस सवाल पर शाहरुख़ का जवाब था, 'नहीं, मेरी मुलाक़ात ललित से लंदन में नहीं हुई। मैं शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया गया था। अगर मुलाक़ात हुई होती तो वो अब तक कइयों को बता चुके होते।' 'ललित मोदी को निशाना बनाया जाना कितना सही', जैसे सवाल पर शाहरुख़ ख़ान ने बेहद लंबा जवाब दिया।
शाहरूख़ कहते हैं, 'मुझे लगता है जब भी इस बारे में बात होती है, मुद्दे को बहुत तूल दिया जाता है। अभी तो ये मसला बड़ा उलझा हुआ है। थोड़ा जटिल हो चुका है ये। काश इस सवाल का एक आसान सा जवाब होता। इसपर टिप्पणी करना मेरे अधिकार से बाहर है लेकिन हमें क्रिकेट से प्यार है। मैं इसलिए ये नहीं कह रहा क्योंकि मैं एक आईपीएल टीम का मालिक हूं। ये खेल ज़बरदस्त है। कबड्डी हो, फ़ुटबॉल हो या फिर हॉकी हो, इस तरह का खेल ज़बरदस्त है।
किंग खान ने आगे कहा, 'इस साल जब आईपीएल ख़त्म हुआ, मैं फ़ाइनल अपने घर पर देख रहा था, सोचा कोई विवाद नहीं हुआ इस साल और फिर ये देखिए! मुझे लगता है कई मुद्दे हैं। एक काल्पनिक सुझाव है, बैठकर एक दूसरे से बात करें, मीडिया से परहेज़ करें। मुझे लगता है जो उन्होंने किया वो हित और बिज़नेस के लिए था।'
शाहरुख आगे कहते हैं, 'किए जा रहे कई दावों के बीच हम खेल को भूल रहे हैं। हीरो हम ही बनाते हैं और ज़ीरो भी हम ही बनाते हैं। जब आप मशहूर होते हैं तो लाज़मी है ऐसी स्थितियां सामने आएंगी क्योंकि सभी उसका हिस्सा बनाना चाहते हैं। बैठिए और उलझनें सुलझाइए। इससे हमारे देश की छवि ख़राब होती है। X गेट Y गेट सुनना अच्छा नहीं लगता। मीडिया की पहुंच बहुत दूर तक है। मैं दिल से खिलाड़ी हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं