यह ख़बर 19 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सीएम वीरभद्र की फोन टैपिंग के मामले में हटाए गए डीजीपी भंडारी

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोन टैपिंग के मामले में राज्य के डीजीपी आईडी भंडारी को हटा दिया गया है। उनकी जगह बी कमल कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोन टैपिंग के मामले में राज्य के डीजीपी आईडी भंडारी को हटा दिया गया है। उनकी जगह बी कमल कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।

सत्ता में आते ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धूमल सरकार के कार्यकाल में फोन टैपिंग की जांच शुरू करवा दी थी। इस जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बीजेपी के कार्यकाल में एक हजार फोनों की टैपिंग हुई थी। वीरभद्र सिंह ने फोन टैपिंग के अलावा बीजेपी सरकार पर और भी तरीके से उनकी जासूसी कराने का आरोप लगाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com