विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

GoAir के A320 नियो विमानों के पीडब्ल्यू इंजनों का निरीक्षण करेगा DGCA

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गोएयर के ए320 नियो विमानों में 3000 से अधिक घंटे तक इस्तेमाल किये जा चुके सभी प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों का निरीक्षण करने का फैसला किया.

GoAir के A320 नियो विमानों के पीडब्ल्यू इंजनों का निरीक्षण करेगा DGCA
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गोएयर के ए320 नियो विमानों में 3000 से अधिक घंटे तक इस्तेमाल किये जा चुके सभी प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों का निरीक्षण करने का फैसला किया. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब सोमवार को गुवाहाटी से उड़ान भरने के बाद गोएयर के ए320 नियो विमान के पीडब्ल्यू इंजन में आसमान में तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी. उसे 10 मिनट के अंदर ही लौटना पड़ा था. उसमें 132 यात्री थे.

GoAir का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला, सभी 180 यात्री सुरक्षित, पायलट सस्पेंड

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम गोएयर के उन विमानों का निरीक्षण करेंगे जिनमें पीडब्ल्यू इंजन हैं और जिन्हें 3000 घंटे से अधिक समय तक उपयोग में लाया जा चुका है. निरीक्षण के बाद हम तय करेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई करनी है.' इससे पहले इंडिगो के ए320 नियो परिवार के पीडब्ल्यू इंजनों में ऐसी घटनाएं सामने आ रही थीं और महानिदेशालय ने 28 अक्टूबर को उसे उन 16 पीडब्ल्यू इंजनों को 15 दिनों में बदलने का आदेश दिया था, जिन्हें 3000 से अधिक घंटे तक उपयोग में लाया जा चुका है.

GoAir के कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मम्मी, मैं...'

सुरक्षा पहलू को लेकर चिंतिंत डीजीसीए ने एक नवंबर को इंडिगो को एक और आदेश भेजा था और कहा था कि उसके बेड़े में ए320 नियो परिवार के सभी 97 विमानों में अगले साल 31 जनवरी तक 'किसी भी कीमत पर' नया पीडब्ल्यू इंजन लग जाना चाहिए.

VIDEO: बेंगलुरु में लैंडिंग के दौरान टला हादसा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तीसरी बार महिला के हाथ में होगी दिल्ली की कमान, सुषमा स्वराज रही थीं 52 दिन तक मुख्यमंत्री
GoAir के A320 नियो विमानों के पीडब्ल्यू इंजनों का निरीक्षण करेगा DGCA
शिक्षा और करियर को लेकर 67 प्रतिशत छात्र मानसिक दबाव में, 85 फीसदी नहीं मांगते मदद : सर्वे
Next Article
शिक्षा और करियर को लेकर 67 प्रतिशत छात्र मानसिक दबाव में, 85 फीसदी नहीं मांगते मदद : सर्वे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com