विज्ञापन
This Article is From May 26, 2011

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा : डीजीसीए

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एयर एम्बुलेंस खराब मौसम की वजह से क्रैश हुई। यह कहना है मामले की जांच कर रही डीजीसीए की टीम का। डीजीसीए के निदेशक रामनाथ ने कहा कि पहली नजर में लग रहा है कि तूफान की वजह से विमान का बैलेंस बिगड़ा होगा और विमान क्रैश हो गया। जांच टीम में डीजीसीए के 6 सदस्य हैं। यह टीम अपनी रिपोर्ट दो हफ्ते में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी को सौंपेगी। देर रात विमान हादसे में सवार सभी 7 लोग समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। यह एयर एम्बुलेंस पटना से एक बीमार मरीज को लेकर दिल्ली आ रहा था। प्लेन में मरीज राहुल राज के अलावा उसका चचेरा भाई, दो पायलट, दो डॉक्टर और एक मेडिकल अटेंडेंट सवार थे। राहुल राज कोमा में था और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया जाना था पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही राहुल समेत प्लेन में मौजूद सभी लोग मारे गए। साथ ही जिस घर पर प्लेन गिरा उस घर की सभी तीन महिलाओं की मौत हो गई। गुरुवार को फरीदाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान हादसा, फरीदाबाद, 10 मरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com