देवयानी खोबरागड़े की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की अमेरिका में गिरफ्तारी और उनके साथ बदसलूकी के बाद भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबधों में आज से बदलाव आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक भारत में अमेरिकी राजदूत और कॉन्सुलेट स्टाफ के आईडी-कार्ड कार्ड लौटाने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है।
भारत अब अमेरिकी राजदूत और कॉन्सुलेट स्टाफ को वही सुविधाएं देगा, जो अमेरिका, भारत को देता है। सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने यह फैसला देवयानी मामले में अमेरिका के रुख को देखते हुए किया है। अमेरिकी राजदूत और कॉन्सुलेट स्टाफ को जो नए आईडी-कार्ड कार्ड दिए, जाएंगे उनमें राजनयिक छूट को नए सिरे से स्पष्ट किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
देवयानी खोबरागड़े, अमेरिका में भारतीय राजनयिक से बदसलूकी, भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी, भारत-अमेरिका तनाव, Devyani Khobragade, Indian Diplomat Arrested In USA, India-US Diplomat Row