विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

डेरेक ओ' ब्रायन ने किया ट्वीट - बंगाल में RPF के 9 जवान COVID-19 पॉज़िटिव, उन्हें किसने भेजा...?

कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश के कई राज्यों में पांव पसार रहा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी कि...

डेरेक ओ' ब्रायन ने किया ट्वीट - बंगाल में RPF के 9 जवान COVID-19 पॉज़िटिव, उन्हें किसने भेजा...?
डेरेक ओ' ब्रायन ने किया ट्वीट- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश के कई राज्यों में पांव पसार रहा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी कि इसी महीने 14 अप्रैल को ट्रेन से दिल्ली से कोलकाता आए आरपीएफ के 9 जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी को लेकर डेरेक ओ' ब्रायन से सवाल उठाया कि लॉकडाउन के दौरान पॉजिटिव मरीजों द्वारा यात्रा क्यों की गई? उन्हें किसने भेजा?

सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने ट्वीट किया, ''एक परेशान करने वाली खबर आ रही है. बंगाल में आरपीएफ के 9 जवान COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. खड़गपुर में 6, एक-एक मेचेदा और उलूबेरिया से मिले. वे सभी 14 अप्रैल को ट्रेन से दिल्ली से कोलकाता आए थे. लॉकडाउन के दौरान पॉजिटिव मरीजों द्वारा यात्रा क्यों की गई? उन्हें किसने भेजा? स्क्रीनिंग क्यों नहीं हुई? वे कितने लोगों से मिले?''

बताते चले कि बंगाल में अभी तक कुल 514 मामले आए हैं, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 103 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. हालांकि बंगाल में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 396 हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
चिराग पासवान ने राहुल गांधी की इस मांग का किया खुला समर्थन, वजह भी बताई; 'लेटरल एंट्री' के बाद फिर दिखाया अलग रुख
डेरेक ओ' ब्रायन ने किया ट्वीट - बंगाल में RPF के 9 जवान COVID-19 पॉज़िटिव, उन्हें किसने भेजा...?
VIDEO: बीड़ी जलाकर फेंकी माचिस की तीली, आग का गोला बनी दुकानें, कई गाड़ियां भी हुई राख
Next Article
VIDEO: बीड़ी जलाकर फेंकी माचिस की तीली, आग का गोला बनी दुकानें, कई गाड़ियां भी हुई राख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;